सेजस जजंगिरी के दो विद्यार्थियों का चयन महाराष्ट्र के सैनिक स्कूल में हुआ, पालकों एवं शिक्षकों में खुशी का माहौल

राकेश कुमार

कुम्हारी। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जंजगीरी की प्राचार्या श्रीमति मिनी गोपीनाथन ने प्रेस को यह सूचना दी है की कक्षा 8 वीं के 2 विद्यार्थियों काव्य वर्मा तथा ओम वर्मा ने सैनिक स्कूल के 9 वी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में गणित की शिक्षिका अंजना सिंग के मार्गदर्शन में सफलता हासिल की है l दोनों विद्यार्थियों का चयन महाराष्ट्र के सैनिक स्कूल सतारा में हुआ है l जो कि देश के चुनिंदा 33 स्कूलों में से एक है l यह सेजेस जंजगिरी की बड़ी उपलब्धि है l गौरतलब है कि सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की इंचार्ज अंजना सिंह ने बताया कि वह अतिरिक्त समय देकर बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रही थी जिनमे सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा एन एम एम एस ई छात्रावृत्ति परीक्षा एवं जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा शामिल हैं, जिसमें से इस वर्ष सेजेस जंजगिरी के कुछ विद्यार्थी ने एन.एम.एम.एस.ई छात्रवृत्ति परिक्षा दी कुछ सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए तथा कुछ विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में बैठे l इसने से पहला सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परिणाम आ चुका है, जिसमें 2 विद्यार्थियों ने सेजस जंजगिरी का परचम लहराया है I

इस सफलता पर हायर विंग की इंचार्ज तृप्ति सिंह , मिडिल विंग की इंचार्ज अंजना रॉय, प्राइमरी विंग की इंचार्ज वसुंधरा तथा सभी सहकर्मी शिक्षक शिक्षिकाओं ने दोनों चयनित विद्यार्थी तथा उनकी मेंटोर शिक्षिका अंजना सिंग को बधाई दी साथ ही विद्यार्थियों के पालकों ने भी बच्चों की सफलता पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया है।