मायके जाने निकली दो महिलाएं चार बच्चों सहित लापता, 18 दिन बाद भी पुलिस को नही मिला सुराग,


कोंडागांव। केशकाल थाना अंतर्गत ग्राम अड़ेंगा निवासी दो महिलाएं बीते 17जून से रहस्यमय तरीके से लापता हुई है, केशकाल पुलिस के मुताबिक कलेंद्री बाई पटेल 25 वर्ष व बुधयारिन पटेल उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी ग्राम अड़ेंगा की रहने वाली है, दोनों सगी बहनें हैं, जो दिनांक 17 जून को अड़ेंगा से मायके नवागांव बेलर जिला धमतरी जाने के लिए निकली है उनके साथ 4 बच्चे भी हैं । महिलाओं का मोबाइल भी बंद आ रहा है। बेलर नहीं पहुंचने से चिंतित परिजनों ने पहले आस पड़ोस व रिश्तेदारों के पास पहले पतासाजी की उसके सप्ताह भर बाद 26 तारिक को थाना केशकाल में गुम इंसान दर्ज कराया। एसडीओपी केशकाल ने घटना की पुष्टि करते विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मामले की जांच में जुटे होने की बात कही है