बाइक धोने के दौरान नदी में बहे दो युवकों का अब तक पता नही, तलाश में जुटी गोताखोर की टीम

संजय साहू ,अंडा।थाना क्षेत्र के अंतर्गत 5 कि.मी. के दूरी पर थाना अंडा अंतर्गत ग्राम विनायकपुर में तांदुला नदी में अपनी बाइक धो रहे दो युवक तेज बहाव में वह गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम ने दोनों युवकों की तलाश प्रारंभ कर दी परंतु देर शाम तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई । इसके बाद शाम तक सर्चिंग जारी रही, लेकिन दोनों युवकों का कुछ पता नहीं चल सका है। अंधेरा होने के कारण ऑपरेशन बंद कर दिया गया है। टीम सुबह फिर से युवको की तलाश शुरू करेगी।

बता दें कि नदी में पानी का बहाव काफी तेज था। इसी दौरान ग्राम अंडा निवासी चुम्मन ठाकुर पिता सनत ठाकुर उम्र 20 वर्ष और मिथलेश उर्फ शिवम सोनी पिता विक्की सोनी उम्र 19 वर्ष दोनों अपने अन्य 4 साथी अजय यादव, विकास ठाकुर, यश यादव, योगराज चक्रधारी सभी अंडा गाधीं भाठा पारा निवासी नदी के तरफ घुमने गये थे। इसी दौरान वह अपनी बाइक को धोने के लिए नदी में उतारे। बाइक धोने के बाद पैर फिसलने से एक युवक बहने लगा इस उसे बचाने के लिए दूसरे युवक ने छलांग लगाई। तेज बहाव के कारण दोनों बह गए।

अंडा थाना प्रभारी अम्बिका प्रसाद ध्रुव ने बताया कि यह घटना दोपहर 1:30 बजे की हैं। साथ में गये दोस्त लोग गांव में पहुंच कर सबको जानकारी दी इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। घटना स्थल परअंडा थाना का पूरा स्टाफ स्टाफ पहुंच कर दुर्ग से गोताखोर बुलाये। टीम द्वारा शाम 4 बजे से दोनो युवक की पतासाजी की गई परंतु अंधेरा हो जाने के कारण दोनो युवक का तलाश नही मिल पाया हैं। इस घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंचे हुए थे। अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख, जनपद सदस्य मनीष चन्द्राकर, पूर्व जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर, उपसरपंच ग्राम पंचायत अंडा अमित चंद्राकर, सरपंच ग्राम पंचायत आमटी घनश्याम साहू, पटवारी तुलाराम साहू मौके पर पहुंचे ।