पाटन। नगर पंचायत क्षेत्र में अब जल्द ही ठेठवार यादव समाज का भवन बनेगा । समान के लोगो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत किए जाने की मांग किया था। जिस पर सहर्ष हामी भरते हुवे मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण के लिए 30 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

इसके लिए मुख्य मंत्री के ओ एस डी आशीष वर्मा और नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप का भी बहुत सहयोग रहा। भवन निर्माण के लिए स्वीकृति मिलने पर ठेठवार यादव समाज पाटन राज में खुशी की लहर है। मंगलवार को समाज के अध्यक्ष ईश्वर यदु, उपाध्यक्ष शेखर यदु, सचिव अश्वनी यादव, मीडिया प्रभारी बलराम यादव ने ओ एस डी आशीष वर्मा, मनीष बंछोर , नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप का गुलदस्ता भेंट कर आभार भी जताया। साथ ही 5 मार्च को होने वाले समाज के वार्षिक अधिवेशन में बतौर अतिथि आमंत्रित भी किया।
