पाटन। ठेठवार यादव समाज रायपुर राज द्वारा प्रदेश स्तरीय ठेठवार सभा एवं वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 15 जनवरी 2023 दिन – रविवार को शहीद स्मारक भवन रायपुर मे आयोजित किया जा रहा है ।इस आयोजन में प्रांतीय महासभा, जिला, राज पार , सामाजिक जनो का संवाद कार्यक्रम भी होगा। इसके लिए ठेठवार महासभा के माध्यम से आनलाइन सुझाव भी मंगाए है। जिसका वहा पर भी अपने विचार रखा जायेगा। इसकी तैयारी में पूरा ठेठवार यादव समाज जुड़ गए है। पहली बार इस तरह से होने वाले कार्यक्रम को लेकर सामाजिक लोगो में काफी उत्साह भी है।

- January 7, 2023
ठेठवार यादव समाज रायपुर राज ठेठवार सभा, वार्षिक अधिवेशन का आयोजन 15 जनवरी को, प्रदेश भर के सामाजिक लोग होंगे शामिल, पाटन राज का भी रहेगी भागीदारी
- by Balram Yadu