अंडा। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत विनायकपुर शाला में दिनांक 23 मार्च 2025 को उल्लास महापरीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में उन लोगों ने भाग लिया जो पहले पढ़े-लिखे नहीं थे, लेकिन उल्लास कार्यक्रम के तहत उन्हें शिक्षा प्रदान की गई। इस कार्यक्रम के लिए उत्साह के साथ 38 लोग को परीक्षा मे भाग मे लिए पहुँचे जिनमे महिला 31 व पुरुष 7 शामिल हुए। 38लोगो का स्वागत आरती और गुलाल के द्वारा किया गया क्योंकि उनमें पढ़ाई करने की इच्छा जाग्रत हुई। इस परीक्षा के दौरान, इन लोगों ने अपनी शिक्षा की प्रगति का प्रदर्शन किया और अपने ज्ञान का परीक्षण किया।
परीक्षा के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। इस अवसर का उद्देश्य “यह परीक्षा उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो पहले पढ़े-लिखे नहीं थे। हमें उम्मीद है कि यह परीक्षा उन्हें अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।” इस कार्यक्रम मे संकुल समन्वयक किशोर कुमार दिल्लीवार, केंद्राध्यक्ष टिकेंद्र चंद्राकर, प्रेमलता योगी नरेश गायकवाड, विजेता सूर्यवंशी, चमेली ठाकुर, रामेश्वरी रायते, उषा सिंहा, भावना तिवारी, भारती देशमुख, गुलशन चंद्राकर एवं 10वी 11वी 12वी के छात्र छात्राएं जो वी टी बन के उनको पढ़ा रहे थे वो भी उपस्थित थे। उल्लास कार्यक्रम के तहत, विनायकपुर शाला ने लोगों को शिक्षा प्रदान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह परीक्षा इस कार्यक्रम की सफलता का एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।
