
रिसाली । शारदा विद्यालय रिसाली मे शनिवार की सन्ध्या उमंग 2022 का भब्य व रंगारंग आयोजन किया गया।जिसमें प्रतिभाशाली बच्चो का सममान हुआ। साथ ही रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।जिसे पालकों बच्चो व दर्शको ने 10 बजे रात तक देखा व काफी सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने पुरस्कार पाया उनको हार्दिक बधाई। आपके स्कूल ने काफी अच्छा शिक्षा दी है।जिसके कारण बच्चे इस मुकाम तक पहुँचे है। काफी लंबे समय से सम्बंध हैं। हम सब अपने बच्चो के भविष्य के लिये अच्छे स्कूल का चयन तो करते है।बच्चो को खूब अच्छा पढ़ाना लिखाना चाहते है।ताकि उनकी समय पर नौकरी लग जाये।लेकिन बच्चो को आदमी बनाने की शिक्षा नही दे पाते। हमको आदमी बनाने का भी काम करना चाहिए।साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ ही सस्कार की भी शिक्षा दी जानी चाहिए।स्कूल के डायरेक्टर संजय ओझा ने कहा कि करोना व आनलाइन कक्षाओ के बाद विद्यार्थियों का रुचि दूसरी तरफ चला गया है।मेरा अनुरोध है की पालक अपने बच्चे का घर मे कमसे कम दो घण्टे पढ़ाये।बच्चा अपने बैग में क्या लेकर स्कूल जा रहा है।किनके साथ उठता बेठता है ।उस पर ध्यान रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने की।विसेस अतिथि के रूप में पार्षद सनीर साहू, अनूप डे,विलास बोरकर शामिल हुए।इस अवसर पर बजरंग जोशी,संजय ओझा,विपिन ओझा,पार्षद सोनिया देवागन,जमुना ठाकुर, शिला नारखेड़े, संजू नेताम सहित हजारो की संख्या में पालक व स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।


