कॉम्बेट फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष बने उमेश साहू

दुर्ग । कॉम्बेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में दिनाँक 11/12/2022 को नागपुर,महाराष्ट्र राज्य के भारत व्ययाम शाला में प्रथम आम सभा का आयोजन किया गया , इस आयोजन में सम्मिलित होने हेतु पूरे भारत से झारखंड , उत्तरप्रदेश , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश , महराष्ट्र , दिल्ली , आंध्रप्रदेश , तेलंगाना , राजस्थान , हरियाणा , पंजाब , उत्तराखंड , सहित 22 राज्यो ने एवं 2 केंद्र शासित प्रदेशो के अध्यक्ष व सचिव सम्मिलित हुवे। इस आम सभा का संचालन रवि बरपात्रे (महाराष्ट्र) के सचिव के द्वारा किया गया , आयोजन के मुख्य अथिति हेमंत डोंगरगावकर (क्रीड़ा महर्षि) महाराष्ट्र राज्य , विशिष्ट अतिथि आशीष मारखेड (अध्यक्ष कॉम्बेट फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र), राजू छीरसागर एवं महापौर महाराष्ट्र केसरी चंद्रशेखर जाधव अतिथि रहे । आयोजन के शुभारंभ में सभी राज्यो के अध्यक्ष व सचिव को कॉम्बेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा सम्मानित करते हुवे पुष्पगुच्छ के साथ मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में कॉम्बेट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सभी राज्य के अध्यक्ष सचिव एवं सदस्यों के सर्वसम्मति से अध्यक्ष – प्रवीण कुमार सिंह (झारखंड) , सीनियर उपाध्यक्ष – सुरेंद्र रेड्डी (आंध्रप्रदेश) , उपाध्यक्ष – आशीष मरखेड (महाराष्ट्र) , उमेश साहू (छत्तीसगढ़) महासचिव – संजय कुमार रॉय (गोरखपुर,उत्तरप्रदेश) सहायक सचिव – राजेश कुमार (हरियाणा) , अशोक कुमार (राजस्थान) आदि को जिम्मेदारी दिया गया । इन जिम्मेदारीयो के साथ सभी राज्यो के अध्यक्ष औऱ सचिव का चुनाव किया गया जिश्मे छत्तीसगढ़ प्रदेश से कॉम्बेट फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ का अध्यक्ष – उमेश साहू (जिला-दुर्ग,उतई) को एवं महासचिव – चिंतामणि चक्रधारी (खरसिया,रायगढ़) से नियुक्त किया गया है , यह खेल कुश्ती खेल से ही सम्बंधित है जिश्मे कुश्ती खेल की तरह ही नए दावपेच का ही उपयोग किया जाना है जिसका प्रथम सेमिनार का आयोजन राजस्थान राज्य में जनवरी माह में होना तय किया गया है , जिशके लिए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों , प्रशिक्षकों को तैयार करते हुवे छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी जिलो में जल्द ही संघ बनाकर पदाधिकारियों की नियुक्ति किया जाएगा ।