तालाब में डूबने से मामा की मौत,भांजी के दशगात्र कार्यक्रम में होने गए थे शामिल



बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बीते कुछ दिन पहले एक 12 वर्षीय मासूम योग्यता साहू की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद परिवार ने बच्ची की आत्मा की शांति के लिए शोक कार्यक्रम रखा। लेकिन इस दौरान एक और हादसा हो गया।  जिसने पूरे परिवार और गांव को हैरान कर दिया।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला, गुंडरदेही तहसील के खल्लारी गांव का है। 17 अप्रैल, गुरूवार को मासूम योग्यता साहू अपने घर के बाड़ी में स्थित कुएं से पानी भर रही थी। पानी से भरी बाल्टी का भार उसके शरीर के भार से अधिक था। जिससे वह संतुलन नहीं बना सकी और सीधे कुएं में जा गिरी थी। हादसे के लगभग ढ़ाई घंटे बाद परिजनों को घटना की जानकारी मिली थी। जिसके बाद गांव में मातम का माहौल पसर गया।
योग्यता के मामा की भी डूबने से मौत

योगिता के शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उसके मामा तोमेश्वर साहू (उम्र 30 वर्ष) घर आए हुए थे। जो कठिया गांव के निवासी और खल्लारी आए हुए थे। 20 अप्रैल, रविवार को शोक कार्यक्रम के अंतर्गत नहावन का आयोजन था। जिसके लिए वे तालाब गए थे। तर्पण करते समय तोमेश्वर साहू की भी डूबने से मौत हो गई।

इस घटना की जानकारी मिलते ही बालोद पुलिस ने तोमेश्वर साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है। एक ही परिवार में हुए इन दो हादसों ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया है।