बठेना मोड़ के पास अनियंत्रित हाइवा पलटी, फ्लाई एश लेकर जा रहे थे हाइवा, सड़क पर बिखरी पड़ी है फ्लाई एश


पाटन। पाटन से बठेना रोड पर सिकोला रोड में आंवला नर्सरी के पास एक तेज रफ्तार हाइवा पलट गई। बताया जा रहा हैं की हाइवा में फ्लाई एश भरा था। साथ ही तेज रफ्तार भी था। इस घटना में किसी के हताहत होने कि खबर नहीं है।