प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत पतोरा में 32 महिलाओं को मिला गैस सिलेंडर

उतई । भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 1 मई 2016 को शुरू की गई उज्जवला योजना।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से गरीब महिलाओं को मिट्टी के चूल्‍हे से आजादी मिल जाएगी। ग्राम पंचायत पतोरा के 32 महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस सिलेंडर और चूल्हा दिया गया। जिससे अब 32 परिवार की महिलाओं को अब खाना पकाने के लिए उपयोग में जीवाश्म ईंधन की जगह एलपीजी का उपयोग करेंगी जिससे धुंआ और समय की बचत होगी, शासन की महती योजनाओं से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। जिसमे सरपंच अंजीता साहू, उपसरपंच घनश्याम साहू,महामाया एच.पी. संचालक रूपेंद्र चंद्राकर पंच टीका राम देवांगन, राजीव साहू, पुरेन्द्र जांगड़े, तकेश ठाकुर, गोपेश साहू, रोजगार सहायक पुरषोत्तम कुर्रे, भुनेस्वरी देवांगन, सुनीति साहू, अनिता ठाकुर, मंजू बाई, रूपा साहू, गीता बाई, गायत्री आदि उपस्थित थे।