दुर्ग ।13 मार्च 2023/ आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित पं. जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्वक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए उत्कृष्ठ प्राईवेट स्कूल में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 12 मार्च 2023 को कन्या छात्रावास परिसर गौरव पथ दुर्ग में आयोजित किया गया हैं। इस प्रवेश परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को सर्व सुविधायुक्त उत्कृष्ट चयनित शिक्षण संस्थाओ में काउंसिलिंग के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। योजनान्तर्गत उत्कृष्ट शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ कक्षा 12वीं तक लाभ प्राप्त करते है। परीक्षा परिणाम घोषित उपरांत दिनांक 15 मार्च 2023 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया जाकर उच्च कार्यालय को मेरिट लिस्ट प्रेषित की जाएगी।

