पाटन । कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा के बीएससी कृषि चतुर्थ वर्ष के छात्रों ने रावे कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम सांतरा के ग्राम पंचायत परिसर में गांव के स्व सहायता समूहों की महिलाओं की उपस्थिति में टूटी फ्रूटी, मिश्रित अचार और आरटीएस बनाने की विधि का प्रशिक्षण दिया । किसानों एवं गांव में संचालित स्व सहायता समूह की महिलाओं के अतिरिक्त आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के छात्रों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महाविद्यालय से पर सुरेश बंजारे उद्यानिकी विभाग भी उपस्थिति थे। यह प्रशिक्षण सुशांत शर्मा,दुर्गेश गुप्ता, जितेंद्र साहू, हमराज पोर्ते, प्रवीण मिर्रे, राहुल प्रताप , विक्रम राजपूत, श्रेया राठौर, राहुल देव कश्यप द्वारा दिया गया। जिसमें स्व सहायता समूह कि महिलाएं उर्वशी देवांगन, हिरा साहू, रेखा साहू, लीना वर्मा, सुलोचना, हेमलाता साहू, एवे फेलहोन यादव, रुपा यादव उपस्थित थी।

- November 6, 2022