राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में सुशासन तिहार-2025 कार्यक्रम संचालित है। जिसका उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने तथा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना व विकास कार्यों में गति लाने के साथ ही आम जनता, जन-प्रतिनिधियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों से सीधा संवाद स्थापित करना है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिले में सुशासन तिहार 2025 के तहत पहले चरण (08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक) में समाधान पेटी/ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। उक्त प्राप्त हुए आवेदन पत्रों (शिकायत/मांग) का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण किया जाना है। सुशासन तिहार 2025 अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों/निकायों में प्राप्त आवेदन पत्रों (मांग/शिकायत) के निराकरण की प्रगति की समीक्षा निर्धारित तिथियों एवं स्थानों में प्रातः 10 बजे से की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल 2025 दिन रविवार को नगर पालिक निगम दुर्ग, नगर पालिक निगम भिलाई तथा नगर पालिक निगम रिसाली क्षेत्र के आवेदनों की समीक्षा जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में की जाएगी। इसी प्रकार 29 अप्रैल 2025 दिन मंगलवार को नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा क्षेत्र, अनुविभागीय अधिकारी भिलाई-3, तहसीलदार भिलाई-3, नगर पालिका परिषद कुम्हारी और नगर पालिक परिषद् जामुल क्षेत्र के आवेदनों की समीक्षा नगर पालिक निगम भिलाई चरौदा के सभाकक्ष में की जाएगी। 30 अप्रैल 2025 दिन बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी धमधा, जनपद पंचायत धमधा, तहसीलदार धमधा/बोरी, नगर पालिक परिषद् अहिवारा और नगर पंचायत धमधा क्षेत्र के आवेदनों की समीक्षा जनपद पंचायत धमधा के सभाकक्ष में की जाएगी। 01 मई 2025 दिन गुरूवार को शेष अन्य समस्त विभाग के कार्यालयों से संबंधित आवेदनों की समीक्षा जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में की जाएगी। 02 मई 2025 दिन शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग, तहसीलदार दुर्ग, जनपद पंचायत दुर्ग और नगर पंचायत उतई क्षेत्र की समीक्षा जिला कार्यालय दुर्ग के सभाकक्ष में की जाएगी। 03 मई 2025 दिन शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी पाटन, जनपद पंचायत पाटन, तहसीलदार पाटन, नगर पालिका परिषद अमलेश्वर और नगर पंचायत पाटन क्षेत्र की समीक्षा जनपद पंचायत पाटन के सभाकक्ष में की जाएगी।
समीक्षा बैठक में कुछ रैण्डम आधार पर चयनित शिकायत आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की भी विस्तृत समीक्षा की जायेगी। समीक्षा बैठक में जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी (सुशासन तिहार-2025) अनिवार्यतः उपस्थित रहेंगे। राजस्व प्रकरणों की समीक्षा के दौरान अपर कलेक्टर श्री विरेन्द्र सिंह, अधीक्षक, भू-अभिलेख एवं जनपद पंचायतों के आवेदनों की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग में भी उपस्थित रहेंगे।

- April 26, 2025
सुशासन तिहार 2025 के तहत
प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा बैठक 27 अप्रैल से
- by Jyoti Verma