स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत राजहरा पालिका क्षेत्र में होँगे स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेज प्रतियोगिता , इस तरह आप भी शामिल हो सकते है, 13 जनवरी को है अंतिम तिथि

दल्लीराजहरा। शासन निर्देश के अनुक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 अंतर्गत नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा द्वारा स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में नागरिक, एनजीओ, स्टार्ट अप कम्पनी एवं विभिन्न नागरिक समूह द्वारा प्रविष्टीया आमंत्रित की जा रही है। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है।

स्वच्छ इनोवेटिव टेक्नोलॉजी चैलेज प्रतियोगिता के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री नारायण साहू ने बताया कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने एवं शहर को स्वच्छ रखने नागरिकों के लिये शासन निर्देश पर प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में शहर के नागरिक सहित एनजीओ, स्टार्ट अप कम्पनी एवं विभिन्न नागरिक समूह भाग ले सकते है। उन्होने बताया कि यदि आपके पास भी गीले व सुखे कचरे के प्रबंधन, जल अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, जीटो डंप (टेमिडिएशन ऑफ लेगेसी वेस्ट डंप साइट), डिजिटल सॉल्यूशन (फार रियल टाईम मॉनिटरिंग ऑफ आपरेशन ऑफ सेनिटेशन एंड वेस्ट मैनेजमेंट इन्फ्रास्ट्रक्चर)

एवं उसकी निगरानी हेतु कोई समाधान टेक्नोलॉजी या एप हो तो चैलेज में भाग ले सकते है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरुस्कृत भी किया जायेगा। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है, प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी प्राप्त करने नगर पालिका में नोडल अधिकारी श्री भूपेन्द्र दिली मो. नं. 8319822637 एवं स्वच्छ भारत मिशन के पीआईयू श्री रामगोपाल सिन्हा मो. नं. 9406270288 से सम्पर्क कर सकते है। साथ ही नगर पलिका कार्यलय में आकर कार्यालयीन अवधि में भी जानकारी ले सकते है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने आज ही अपनी प्रविष्टी नगर पलिका कार्यलय में कराने की अपील की है।