मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा, बेलरगांव । ग्राम बेलरगांव में किसान पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया। यह प्रोग्राम बैंक आफ बड़ौदा नगरी ब्रांच के द्वारा आयोजित किया गया था।जिसमें बैक आफ बड़ौदा के मैनेजर राजेश कुमार दास एवं एग्रीकल्चर सीनियर मैनेजर मनीष कुमार ने सबोधित करते हुए सभी किसानों को पशुपालन, ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, होमलोन,कृषिऋण,ट्रेक्टर ऋण,गोल्ड ऋण के साथ अनेक बिंदुओं पर सभी किसानों बताया गया जिसमें मुख्य रूप से मैनेजर संजीव कुमार, रवि रनजंन,सरपंच उमेंद्र दीवान, जनपद उपाध्यक्ष हुमिंत लिमजा, अमरसिंह पटेल, असकरण पटेल, मनोहर मानिकपुरी, गिरधारी देवागंन,शंभू साहू, सीमा देवागंन,भगवानसिंह ठाकुर, लोमाच देवागंन सहित ग्रामीणजन वं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
