कुथरेल आंगनबाड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लगाया गया “एक पेड़ बेटी के नाम”…महिला एवं बाल विकास विभाग का आयोजन

अंडा। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत दुर्ग ग्रामीण परियोजना के सेक्टर चंदखुरी के ग्राम कुथरेल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत एक पेड़ बेटी के नाम आंगनबाड़ी केंद्र 2 की बेटी पूनम के नाम अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेन्द्र देशमुख द्वारा पपीता का पेड़ लगाया गया ।
गांव के तालाब के चारो तरफ अध्यक्ष महोदय और सरपंच कुथरेल राजश्री प्रेरणा प्रदीप चंद्राकर द्वारा पीपल,आम, गुलमोहर,आंवला बेलपत्र जैसे छायादार वृक्ष लगाए गए ।

अध्यक्ष महोदय ने ग्रामीणों को समझाया कि पेड़ लगाने के कितने फायदे हैं हमे इससे शुद्ध हवा और वातावरण मिलता है ,बारिश होती हैं पानी का कटाव रुकता है जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर जीवन दे सकते है । सरपंच ने भी सभी माताओं को पेड़ के संरक्षण के जिम्मेदारी लेने को कहा और कोरोना जैसे समय में उसी ऑक्सीजन के अभाव में कितनी जाने गई, पेड़ लगाने से हमे ऑक्सीजन की कभी कमी नही होगी ।

पर्यवेक्षक देवकी साहू ने सभी माताओं को अपने अपने घर में एक छोटा पोषण वाटिका विकसित करने के लिए कहा जिसमे मुनगा,मीठापट्टी,पपीता,हल्दी,तुलसी,कुछ भाजिया अवश्य उगानी चाहिए इनके उपयोग से हम कई बीमारियो से अपने बच्चो को बचा सकते हैं।
इस अवसर पर उपसरपंच, पंच गण, मितानिन,कार्यकर्ताएं शैलेन्द्ररी,गीता,निरंजना,नीरा,नंदिनी,गिरजेश्वरी,सुनीता, दिनेश्वरी, माया,ललिता,राजेश्वरी ,चित्रेखा देशमुख,हिमानी सहित ग्रामीण जन उपस्थित रही।