पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के मुहीम लेकर रवि सिंगौर महामंत्री ने प्राथमिक शाला सांकरा मे पालको के साथ किया वृक्षारोपण

पाटन।।पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के मुहीम लेकर प्राथमिक शाला सांकरा मे वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान बच्चो तथा पालकों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान पालकों ने भी पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर महामंत्री रवि सिंगोर ,प्रधान पाठक एच आर ठाकुर, मनहरण सिंगौर, तुलाराम सिंगौर, ब्यासनारायण मंजू जैन, रूपा कौशल, शैलाजा वर्मा, ममता वर्मा, कुंज लाल वर्मा, सहित अन्य जन मौजूद रहे।