“एक पेड़ मां के नाम” आभियान के तहत ग्राम हनोदा में किया वृक्षा रोपण…पेड़ पौधे आने वाली पीढियों के सुख और स्वास्थ्य का आधार होंगे : ललित चंद्राकर

अंडा। एक पेड़ मां के नाम आभियान के तहत आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम हनोदा के मानसरोवर कालोनी में आयोजित वृक्षा रोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने मानसरोवर कालोनी वासियों यो इस पुनीत कार्य सम्पन्न करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया .आप सभी पौधे अवश्य लगाएं।

पेड़-पौधे आने वाली पीढ़ियों के सुख और स्वास्थ्य का आधार होंगे। मां हमे जीवन देती है, हमारा पालन-पोषण करती है, वैसे ही प्रकृति भी हमारे लिए जीवनदायिनी है। इसकी सुरक्षा और संवर्धन हमारी जिम्मेदारी है। मैं आप सभी प्रदेशवासियों से यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़कर पौधरोपण करने का आग्रह करता हूं।
एकपेड़ मांके नाम
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा , महामंत्री सोनू राजपूत , हनोदा सरपंच तेजराम चंदेल , उप सरपंच प्रवीण चंद्राकर , पूर्व सरपंच मोहन साहू , डॉ. सी एल साहू , धनश्याम घृतलहरे , डॉ नम्रता बंजारे , पन्नूलाल देशलहरे , धनश्याम दुबे , कुमार साहू , प्रकाश पटेल , भेष राम पटेल , दिनेश पटेल , दानू राम यादव , डोमन चंद्राकर , जितेन्द्र चंद्राकर , किशन साहू , तुस राम चंद्राकर , विकास चंद्राकर , अरमान खान , विनय साहू , दौलत साहू , जानकी साहू , मंजू चतुर्वेदी , रेखा साहू , डाली साहू , कुसुम साहू , गीता घृतलहरे , सीमा शर्मा , महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी सोनल शर्मा , सुनिता चंदेल आदि संग बड़ी संख्या में देवतुल्य जानता जनार्दन उपस्थित रहे।