इस अवसर मंत्री साहू ने सभी महिलाओं को पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और कांग्रेस का गमछा भेंट कर दिल से आभार जताया और सब काे मिठाई खिलाकर सब को मुहं मीठा किया। इस अवसर पर मंत्री साहू ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हुई कि हमारी सभी माताएं बहनें हमारे छत्तीसगढ़ सरकार से खुश है। हम लगातार जनहित में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। आप सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वगात है।

कविता सेन लक्ष्मी देवांगन,अश्वनी निषाद,लक्ष्मी निषाद,पार्वती यादव,खेमिन कुम्हार,देववंतीन कुम्हार, प्रीति कुम्हार,सोनिया सेन,ज्योति चौहान,राजेश्वरी चौहान, सरस्वती, इन्दु, हेमा साहू,यशवंत सेन ,हरि निषाद सहित अन्य महिलाएं हुई शामिल।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र देशमुख, पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव रिसाली नगर निगम महापौर शशि सिन्हा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार सेन,डॉ पिलेश्वर साहू,जिला कांग्रेस सचिव जामवंत ग़जपाल,आयूब खान, घनश्याम ग़जपाल सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे।