जिला आयुर्वेद विभाग धमतरी के मार्गदर्शन में परसापानी आयुर्वेद औषधालय में सुपोषण माह का हुआ आयोजन

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । जिला आयुर्वेद विभाग धमतरी के मार्गदर्शन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय परसापानी में सुपोषण माह के अंतर्गत दिनांक 16 एवं 27.09 .2022 को शिशुवती एवं गर्भवती माताओं हेतु निशुल्क स्वास्थ्य एवं जागरूकता का आयोजन किया गया इस शिविर में गर्भावस्था के दौरान होने वाले परेशानीयो से अवगत कराया गया साथ ही गर्भावस्था के समय मासनुमासिक जांच के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रसव के पश्चात माता एंव नवजात शिशु की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जानकारी प्रदान की गई इस स्वास्थ्य शिविर में कुपोषित बच्चों को भी कुपोषण के बचाव के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इस शिविर में परसापानी के आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत पंजीकृत शिशुवती एवं गर्भवती माताओं एवं कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर इलाज प्रदान किया गया आयुर्वेदिक औषधियों के प्रयोग हेतु प्रोत्साहित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में ग्राम के सरपंच गिरधर लाल मरकाम ग्राम के पंच, जनप्रतिनिधिगण ,आंगनबाड़ी केंद्र संचालक कल्याणी ग्वाल एवं कार्यकर्ता मितानिन मौजूद थे ।आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी औषधालय परसापानी डॉ रविंद्र कुमार वर्मा, द्रोपति कमार एवं जोहरी लाल यादव ने अपनी सेवाएं प्रदान की।