राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर के मार्गदर्शन में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी के नेतृत्व में सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सरकारी शक्कर कारखाना पंडरिया विशेषरा में हो रहे भ्रष्टाचार एवं कारखाना के कर्मचारियों के द्वारा कारखाना को नुकसान पहुंचाने, शक्कर की चोरी होने की घटना कारखाना प्रबंधक की नाकामी को साबित करता है।इस विषय को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पांडतराई – मोहगांव द्वारा कारखाना प्रबंधक के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। भाजयुमो मंडल पांडातराई मोहगांव के द्बारा इस विषय पर शक्कर चोरी करने वाले आरोपी के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराने एवं कानूनी कार्यवाही की मांग किया गया है। नही होने पर उग्र आंदोलन का चेतावनी दी गयी है।जिसमें प्रमुख रुप से भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष तूकेश चंद्रवंशी, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अमित चंद्रवंशी,श्रवण चंद्रवंशी, भाजयुमो उपाध्यक्ष हेमचंद्र चंद्रवंशी, सागर लहँगीर, राजकुमार पाली, धर्मेंद्र चंद्रवंशी व भाजयुमो के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
