पाटन। ग्राम झीट के ग्रामीण जनपद सदस्य अंशु रजक के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उसके भिलाई 3 स्थित निवास में मुलाकात किया। इस दौरान धान का झालर देकर श्री बघेल को जन्म दिन की बधाई दिया। इस अवसर पर ग्राम प्रमुख अलख सिन्हा, केशव सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जनक पाल, विष्णु सिन्हा , पिला लाल साहू, हेमंत अग्रवाल उपस्थित रहे।










