दन्तेवाड़ा । जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन के तहत जिले में विभिन्न ग्रामो में व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय है उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन व्यापन करने के लिए थाना व केम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आइए)अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत आज एक मिलिशिया सदस्य मंगलू कश्यप ने पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव के समक्ष समर्पण किया है।ये नक्सली कटेकल्याण थाना क्षेत्र के कलेपाल इलाके में सक्रिय रहा।नक्सलियों के भेदभाव व खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने के लिए समर्पण किया है।लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 117 इनामी माओवादी सहित कुल 456 माओवादियों ने समर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके है।इस नक्सली पर रोड खोदने,बैनर पोस्टर लगाने व पुलिस की रेकी करने जैसे अन्य घटनाओ में शामिल था।

- November 25, 2021