महिला बाल विकास विभागअंतर्गत परियोजना दुर्ग ग्रामीण के ग्राम थनौद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम गायत्री परिवार द्वारा संपन्न हुआ। जिसमे 28 जोड़े दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश किये

अंडा। महिला बाल विकास विभागअंतर्गत परियोजना दुर्ग ग्रामीण के ग्राम थनौद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम गायत्री परिवार द्वारा संपन्न हुआ। जिसमे 28 जोड़े दाम्पत्य जीवन मे प्रवेश किये ।
अतिथियों ने नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखमय जीवन की कामना की ।

इसके साथ ही उन्हें दैनिक उपयोग की सामग्री भी प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव ,अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने की। विशेष अतिथि माटी शिल्पबोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी , जिला पंचायत सदस्य योगिता चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य माया बेलचंदन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार, रिवेंद्र यादव,जनपद सदस्य एवं सभापति हरेंद्र देव धृतलहरे, जनपद सदस्य ज्ञानेश्वर मिश्रा, टिकेश्वरीलाल देशमुख,राकेश हिरवानी, हेेमकुमारी देशमुख, अजय वैष्णव, दीपिका चंद्राकर नोहर सिंह साहू , भूनेश्वरी ठाकुर, सरस्वती सेन,तृप्ति वैष्णव, हिरामणी देशमुख, लेखन साहू,सरपँच जागेश्वरी धन्नु गौतम,मनीष वैष्णव, अनील बंजारे,सरपँच राजू देशमुख, इन्द्रजीत साहू,सुरेन्द्र मधुकर,सहित सभी जनपद सदस्य,महिला बाल विकास से पर्यवेक्षक, उपस्थित रहे।
जिला अधिकारी विपिन जैन के मार्गदर्शन में दुर्ग जिला के सभी परियोजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का कार्यक्रम ग्राम थनौद में सम्पन्न हुआ।

सभी जोड़ों को ₹1000 का चेक और उपहार सामग्री प्रदान की गई ।परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण श्रीमती उषा झा ने बताया कि उपहार सामग्री में अलमारी, बर्तन, गिलास, कटोरी , कुकर ,गद्दा तकिया, चादर, वैवाहिक वस्त्र व अन्य सामग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव ने कहा कि पति और पत्नी गृहस्थी की गाड़ी के दो पहिए होते हैं दोनों पहियों को मिलकर ही गृहस्थी बनती है और दोनों पहियों में अच्छी तरह तालमेल होने से ही गृहस्थी अच्छी तरह से चलती है। इसी तरह अध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग देवेंद्र देशमुख ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी गरीब परिवार को यहा योजना जन जन तक पहुचा रहा हैं। और सभी इसका लाभ लेवे।इसी तरह हरेन्द्र देव घृतलहरे ने कहा कि सभी 28 जोडो को शुभ विवाह का आर्शीवाद दिया और कांग्रेस सरकार के योजनाओ को सभी ग्रामीण जनता को बताया। इस कार्यक्रम का अभार परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण श्रीमती उषा झा ने किया। इस कार्यक्रम में सभी महिला बाल विकास के अधिकारी , कर्मचारी गण व आगंनबाडी के कार्यकर्ता ,सहायिका गण व आस पास के ग्रामीण जन उपस्थित थे।


28 जोडो का नाम
ज्योति संग मिथलेश,यामिनी संग मेघनाथ, उमेश्वरी संग महेन्द्र, मोनिका संग चंद्रप्रकाश, त्रिवेणी संग भानुप्रताप, चुनेशवरी संग लक्ष्मण कुमार, लक्ष्मी संग रोहित कुमार,हेमा संग किशन, दुर्गा संग चुम्मन, कुमारी संग प्रदीप, एकता संग लाकेश,प्रीति संग नरेंद्र, यशोदा संग राहुल,गीता संग कृत,योगिता संग बालमुकुंद, धनेश्वरी संग तोष,कामिनी संग सनद, कामिनी संग नीरज,रजनी संग जानेन्द्र, रोमिन संग विष्णु,कामिनी संग ईश्वर, श्यामा संग चन्द्रशेखर, कविता संग सोहन,तरुण संग पंकज, भावना संग देवराज,सुषमा संग चुरामन,पुष्पांजलि संग राजेन्द्र, नूतन संग शंकर, तुलसी संग मनोज – इस कार्यक्रम इसके व्दारा गायत्री प्रज्ञापीठ निकुम पंचराम देशमुख,चेमन लाल देशमुख, ध्रुव कुमार निर्मलकर,ओमप्रकाश साहू,हेमराज,देवन्ती, कुंती सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।