निषाद (केवट) समाज के अंतर्गत कौही किकिरमेटा परिक्षेत्र तहसील पाटन के चारभाठा में भव्य रुप में हुआ वार्षिक सम्मलेन

कल्याणी साहू

रानीतराई । निषाद (केवट) समाज के अंतर्गत कौही किकिरमेटा परिक्षेत्र तहसील पाटन के ग्राम चारभाठा में बहुत ही भव्य रुप से वार्षिक सम्मलेन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी.आशीष वर्मा एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता दुर्ग जिला निषाद समाज के अध्यक्ष डॉ. घनश्याम निषाद, विशिष्ट अतिथि अशोक साहू (उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग), बुधारू राम निषाद (उपाध्यक्ष दुर्ग जिला निषाद समाज), देवकुमार निषाद (अध्यक्ष तहसील पाटन निषाद समाज एवं सदस्य मछुवा कल्याण बोर्ड), देवनाथ निषाद (उप संगठन सचिव-दुर्ग जिला निषाद समाज), नेतराम निषाद सरपंच किकिरमेटा, मोहनी साहू सरपंच अकतई के आतिथ्य में संपन्न हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं आमंत्रित सभी अतिथि समाज के आराध्य देव महाराज गुहा निषाद राज एवं श्रीराम लक्ष्मण जानकी जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलित मुख्य अतिथि ने किया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष बुधारू राम निषाद समाज की गौरवशाली गाथा का विस्तृत रूप से जनसमूह को बताये। मुख्य अतिथि आशीष वर्मा जी ने त्रेता युग में रामराज्य की स्थापना में महाराज गुहा निषाद राज की भूमिका को विस्तार से बताया एवं जिला अध्यक्ष डॉ. घनश्याम निषाद, देवकुमार निषाद, देवनाथ निषाद, नेतराम निषाद सभी ने बारी बारी से सभा को संबोधित किया। इस दौरान सभी नवनिर्वाचित दुर्ग जिला निषाद समाज के पदाधिकारियों का शाल, श्रीफल, गमछा एवं मोमेंटो से सम्मानित कर सामाजिक विकास हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी । प्रतिभाओ को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि भेंट कर प्रोत्साहित किया गया। परिक्षेत्र की ओर से परिक्षेत्री अध्यक्ष झल्लूराम निषाद ने मुख्य अतिथि को मांग पत्र सौंपा एवं आभार प्रदर्शन बहुत ही सक्रीय सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री प्रदीप कैवर्त्य जी ने सामाजिक संगठन सशक्त बनाने की अपील करते हुए बढ़ चढ़ के भागीदारी निभाने की अपील की ।