नगरी/सिहावा, बेलरगांव।पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम कोरमुड आंगनबाड़ी में केंद्र स्तर पर महतारी सम्मेलन सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया साथ-साथ 6 माह से ऊपर के बच्चों के लिए ऊपरी आहार डाइट चार्ट का प्रदर्शन वजन में वृद्धि के प्रति जागरूकता एवं गोद भराई कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य मौसमी विमल मंडावी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गौत्रिन नेताम कमला दास सहायिका बिंदा नेताम स्वास्थ्य कार्यकर्ता मधु उपसरपंच ज्योति शोरी, पंच राम कुमारी रुक्मणी राजेंद्र गीता साहू तामेश्वरी साहू ज्योतिष मांडवी ज्योति मांडवी राधिका निषाद श्याम भाई पुष्पा साहू सरिता को राम अनसूया आनंद मरकाम,विवेक ,लोकनाथ यादव बड़ी संख्या में उपस्थित रहे साथ ही साथ अभी अतिथियों को मिठाई व भोजन कराया गया।

- April 21, 2025
पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम कोरमुड़ आंगनबाड़ी में केंद्र स्तर पर महतारी सम्मेलन सास बहू सम्मेलन का आयोजन किया।
- by Jyoti Verma