रोजी मजदूरी का काम करने के बहाने सुने घर का करते थे रैकी, चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा

दुर्ग। थाना मोहन नगर क्षेत्र मे विगत माह हुये चोरी के घटना मे प्रार्थीगण द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना मोहन मे अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया, घटना को गंभीरता लेते हुये थाना प्रभारी थाना मोहन नगर द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन पर विशेष टीम गठीत कर आरोपीयों की पता साजी हेतु गठित कर रवाना किया गया संबधित घटना स्थलो के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो का फुटेज जॉच किया गया आरोपीयो की पता साजी कि जा रही थी । दिनांक 03.07.2025 को संदेहियो का रेलवे स्टेशन सर्किट हाउस के पीछे एक नीले रंग के सकुटी व बजाज प्लेटिना बाईक पर 05 संदिग्ध लोगो का चोरी का समान बेचने हेतु ग्राहक तलास करने की सुचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर संदेहियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर अपराध का घटित करना स्वीकार किया व तलासी लेने पर सदेहियो के कब्जे से चोरी गये मशरूका को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने से आरोपियो को गिरफतार कर पुछताछ करने पर थाना मोहन नगर के अपराध क्रमांक 01. 254/25, 02. 215/25, 03. 135/25, 04.,214/25 धारा 331 (2), 305 (ए), 111 (4) (ख), 3 (5 ) के प्रकरण मे चोरी करना बताये उनके द्वारा रोजी मजदूरी का काम करना व सुने मकानो की रैकी कर चोरी करना बताये जो पूर्व मे भी चारी के प्रकरण मे जेल जाना बताया है आरोपियो के कब्जे से साने चांदी के आभुष्ण किमती 2,00,000 रूपये (दो लाख रूपये) व नगदी रकम 2200 रूपये जप्ती कर आरोपीयो को विधिवत् गिरफतार कर रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

    उक्त कार्यवाही मे थाना मोहन नगर एवं एसीसीयू की महत्वपुर्ण भूमिका रही।

    गिरफतार आरोपी :-
    01 विशाल सिंह उम्र 32 साल निवासी पावर हाउस थाना छावनी भिलाई

    1. राजेश साहू उम्र 27 साल निवासी पावर हाउस थाना छावनी भिलाई
    2. संजय प्रसाद चौधरी उम्र 32 साल निवासी कैम्प 02 भिलाई दुर्ग
    3. सुनील देशलहरे उम्र 35 साल निवासी थाना अण्डा जिला दुर्ग
    4. भूपेन्द्र कुरें उम्र 39 साल निवासी साजा जिला बेमेतरा