प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज के तहत कुम्हारी के 7 सदस्यों को मिला लाभ


राकेश सोनकर

कुम्हारी

प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन आफ माइक्रो फूड प्रोसेसिंग इंटरप्राइजेज योजना अंतर्गत कुम्हारी नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत कुल 7 स्व सहायता समूह के सदस्यों का सुक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई के संचालन हेतु ₹40000 प्रति इकाई सीङ कैपीटल स्वीकृत हुआ है। हितग्राहियों ने आज नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है और बताया कि यह राशि हमारे व्यवसाय को बढाने में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि अभी कई समूह ने योजना के लिए आवेदन किया है जो कि प्रक्रियाधीन है भविष्य में उन्हें भी योजना का लाभ मिलने की संभावना है। महिलाओं मे योजना को लेकर भारी उत्साह है। वर्तमान में मीत भाटिया, संतोषी साहू, इंदेश्वरी साहू, हितेश्वरी साहू, पूर्णिमा ध्रुव, विद्या चक्रधारी एवं आशा दुबे को सीङ कैपीटल प्राप्त हुआ है।