पाटन में संचालित राज्य शिक्षा मिशन योजना अंतर्गत नवीन व्यवसायिक शिक्षा ट्रेड रिटेल में प्रशिक्षु को करवाया गया ऑन जॉब ट्रेनिंग

दुर्ग । दुर्ग जिले के शासकीय कन्या उच्च माध्य. विद्यालय पाटन ब्लॉक का एक मात्र ऐसा स्कूल है जहाँ रिटेल ट्रेड संचालित है इसके अंतर्गत कक्षा 9वी से 12वी तक सभी विद्यार्थियों को रिटेल ट्रेड से सम्बंधित ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जा रही है विद्याथियों को माँ परमेश्वरी कपड़ा बाजार,अनमोल बाजार एवं सरस्वती महासले,वर्मा वी मार्ट पाटन में अलग अलग ले जाकर इन्हें हुनरमंद बनाने का प्रयास किया जा रहा है स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस क्षेत्र की उपयोगिता और समाज मे बढ़ती मांग को देखते हुए विद्यालयो में भी व्यावसायिक शिक्षा के नाम से विभिन्न ट्रेड संचालित कर सभी छात्र एवं छात्राओं को सीधे लाभ देने की कोशिश की जा रही है।

व्यावसायिक प्रशिक्षक विवेक तिवारी ने बताया सुई से लेकर गाड़ी तक तथा खिलौनों से लेकर हवाई जहाज तक, सभी छोटे-बड़े सेक्टरों में अपनी गहरी पैठ बना चुके है। किसी भी वस्तुओं को बिक्री करने की कला का नाम ही रिटेल सेक्टर या खुदरा बिक्री है इस सेक्टर में कैरियर बनाने वाले व्यक्तियों को थोड़ी क्रिएटिविटी और थोड़े मैनेजमेंट के गुर के साथ कार्य करने की जरूरत पढ़ती है एक अनुमान के अनुसार इस सेक्टर में वर्ष 2022 तक प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित लोगों को मिलाकर 30 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। हमारा उद्देश्य ऑन जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को हुनरमंद बनाने के साथ साथ सेल्फ डिपेंड बनाने और आगे भविष्य की रूपरेखा तैयार करने की दिशा में मार्गदर्शन देना भी है। इस कार्य को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य प्रमिला चंद्राकर एवं व्यावसायिक प्रशिक्षक विवेक तिवारी का विशेष सहयोग रहा।