अंडा। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में थाना अंडा के 11 दिसंबर के 12 बजे दोपहर को धीरज राइस मिल के पास मर्ग क्रमांक 50/2024 धारा 194 BNSS के मृतक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 50 वर्ष जिसकी हुलिया इस प्रकार है बाल दाढ़ी मूंछ सफेद अधपका बड़ा-बड़ा ,रंग गेहुआ, लाल फूल चेकदार स्वेटर तथा काला रंग का लोअर पहना है , पेट के नीचे भाग में ऑपरेशन का पुराना छोटा चिन्ह दिख रहा है एवं दांत पूरा सफेद है इस मृतक की पहचान एवं वारिसान की पता नही चल पा रहा है, अत आप लोगो को इनकी पहचान एवं वारिसान की पता हो तो तत्काल थाना अंडा जिला दुर्ग के मोबाइल नंबर 9098909262,,,9479192051 में सूचित करने की कष्ट करें l
- December 11, 2024
थाना अंडा क्षेत्र के अंतर्गत धीरज राइस मिल के पास अज्ञात लाश मिला, पतासाजी में जुटी पुलिस, देखिए मृतक का फोटो और पहचानी हो तो पुलिस को सूचना दे
- by Balram Yadu