कुम्हारी में किसान सम्मेलन में पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान…. कुम्हारी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सीजी मितान न्यूज़

प्रयागराज महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

प्रगतिशील किसान संघ द्वारा निर्मित भवन का लोकार्पण और प्रशिक्षण केन्द्र का भूमिपूजन

खपरी में तीन दिवसीय किसान सम्मेलन का शुभारंभ

केन्द्रीय कृषि मंत्री का कुम्हारी भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत

कुम्हारी। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का काफिला हैलीकॉप्टर से रामनगर स्थित मिनीमाता स्टेडियम पहुंचा नगर भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम लग गया बड़ी संख्या में पहुंचे वरिष्ठ युवा महिला एवं मंडल कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री व प्रदेश मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा वरिष्ठ नेतागण राकेश पाण्डेय, राजू निषाद, मनोज वर्मा, रामाधर शर्मा, रागिनी निषाद, योगिता वर्मा, लोकेश साहू, विनोद बंजारे, ओंकार मार्कण्डे, पीएन दुबे, योगेश साहू, रामकुमार सोनी, मिथलेश यादव, तृप्ति चंद्राकर रीता पाण्डेय सुनीता कुर्रे मीना वर्मा भावना बंजारे गीता निर्मलकर इंद्रा कोसरिया नारायण सोनकर उमाकांत साहू प्रणव श्रीवास्तव गिरीश सोनी पन्ना लाल साहू बिसेलाल साहू आलोक दुबे गोल्डी गोस्वामी सुमित दुबे आशीष शुक्ला ऋषभ पाण्डेय सुजीत यादव अश्वनी देशलहरे पंकज वर्मा डिकेश पटेल गोविंद पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का भी कटोरा बनेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार कृषि के साथ-साथ उद्यानिकी और बागवानी फसलों को बढ़ावा दे रही है। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान आज कुम्हारी के ग्राम खपरी में आयोजित तीन दिवसीय किसान सम्मेलन के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की।
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर प्रगतिशील किसान संघ द्वारा 41 लाख की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण तथा प्रशिक्षण केन्द्र का भूमिपूजन किया , साथ ही 13 जनवरी से उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के लिए 200 क्विंटल सब्जी से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर किसानों ने केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान को गजमाला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को समृद्ध बनाने तथा उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन एवं अनुदान हेतु 203 करोड़ रूपए जारी किए गए हैं। उन्होंने किसानों से अरहर, मूंग, उड़द फसलों के उत्पादन करने और प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की अपील की।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किसान सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए 18 लाख आवास स्वीकृत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी जी के वायदे को पूरा करते हुए प्रदेश के किसानों से 3100 रूपए के मान से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी कर रही है। किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। पिछले वर्ष 145 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई थी, इस वर्ष 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का अनुमान है।


किसान सम्मेलन को छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान काफी मेहनती है और नई-नई कृषि तकनीकों को अपनाकर सशक्त और समृद्ध हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों को फसलों की अच्छी कीमत दिलाने तथा उत्पादन बढ़ाने की दिशा में भी प्रयास किए जा रहे हैं। किसान सम्मेलन का आयोजन उद्यानिकी विभाग के सहयोग से छत्तीसगढ़ युवा प्रगतिशील किसान संघ द्वारा किया गया था। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल, विमल चोपड़ा, युवा प्रगतिशील किसान संघ के अध्यक्ष विरेन्द्र लोहान, सचिव भूपेंद्र दुबे एवं कोषाध्यक्ष संजय गोहिल सहित संघ के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यगण तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।