दुर्ग।जिला साहू संघ दुर्ग एवं तहसील साहू संघ दुर्ग शहर के संयुक्त तत्वाधान में मानस भवन दुर्ग में आयोजित जिला स्तरीय माँ कर्मा महोत्सव, समाज रत्न स्मृति सम्मान एवं नव निर्वाचित जन प्रतिनिधि समाज गौरव सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि तोखन साहू केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार का सम्मान विलुप्त हो रही शिल्पकला मटपरई शिल्प के माध्यम से जीविका स्व सहायता समूह बोरसी एवं हमर हटरी परिवार बोरसी द्वारा किया गया। जीविका स्व सहायता समूह कि अध्यक्ष श्रीमती ललेश्वरी साहू (लल्ली) ने बताया कि जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा समाज सेवा एवम् जन कल्याण के कार्यों के लिए उन्हें गत वर्ष जिला स्तरीय माँ कर्मा महोत्सव धमधा में समाज गौरव सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।
केंद्रीय मंत्री श्री साहू जी ने साहू समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला तथा इतिहास से प्रेरणा लेकर समाज के युवा वर्ग एवं महिलाओं को रचनात्मक एवं समाजोत्थान के सृजनात्मक कार्य करने आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू ने किया। इस अवसर पर ताम्रध्वज साहू पूर्व गृह मंत्री, चंदूलाल साहू अध्यक्ष राज्य भंडार गृह निगम, जागेश्वर साहू पूर्व मंत्री, गजेंद्र यादव विधायक दुर्ग, दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प विकास बोर्ड, राजेंद्र साहू पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, सुरेन्र्द कौशिक अध्यक्ष जिला भाजपा दुर्ग,नंदलाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ दुर्ग, सलाहकार रमेश साहू, भीखम साहू, दिव्या कलिहारी, तहसील अध्यक्ष पोषण साहू,पुसऊ साहू, दिनेश साहू, श्यामलाल साहू, नरोत्तम साहू (शिक्षक ), अभिषेक साहू, ढाल सिंह साहू सहित जिला, तहसील,परिक्षेत्र, ग्रामीण साहू समाज के पदाधिकारी सहित हजारों की संख्या में साहू समाज के लोगों की उपस्थिति रही। प्रातः 1011 महिलाओं की शोभा यात्रा में रथ सहित काफी संख्या में लोगों ने नगर भ्रमण किया जिसका सभी समाज के लोगों ने जगह-जगह भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अश्वनी साहू व दिलीप साहू ने किया एवं आभार कृष्णा प्रसाद साहू ने किया।
