ग्राम तुलसी में हुई अनोखी पहल, पिता के दशगात्र के अवसर पर पुत्र ने बच्चो को कराया न्यौता भोज


पाटन। ग्राम तुलसी में आज स्कूल के बच्चो के लिए न्यौता भोजन का आयोजन किया गया। लेकिन यह आयोजन जरा है के है। हर बार लोग अपने जन्म दिन, शादी का साल गिरह या फिर अन्य खुशी के पल को यादगार बनाने तरह तरह के आयोजन करते है। तुलसी के कृष्णा हरिवंश ने अपने पिता बाबूलाल हरिवंश के निधन के बाद दशगात्र का आयोजन किया। इस आयोजन से स्कूल के बच्चो को भी जोड़ा गया। बच्चो को आज न्यौता भोजन कराया गया। बताया जा रहा है स्व बाबूलाल हरिवंश को बच्चो से काफी लगाव रहता था। इस अवसर पर प्रधानपाठक मिडिल स्कूल लोकचंद वर्मा, प्रधानपाठक प्रायमरी स्कूल मनोरमा ठाकुर, शिक्षक देवेंद्र वर्मा, चेतन बंजारे, अखिलेश ठाकुर, राजकुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।