भाजपाइयों का अनोखा प्रदर्शन, सड़क निर्माण में हो रही बिलंब, उबड़ खाबड़ सड़क पर चलना मुश्किल देख झाड़ू लगाकर सड़क साफ किया

पाटन। ग्राम अरसनारा के पास शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी उत्तर पाटन एवं मध्य पाटन के द्वारा खराब सड़क पर झाड़ू लगाकर सांकेतिक रूप से विरोध प्रदर्शन किया। भाजपाइयों का कहना है कि सड़क निर्माण कछुआ की गति से चल रहा है। इससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । सड़क पर काफी गड्ढे हैं जिसे चलने लायक भी नहीं बनाया गया है। इसके अलावा गिट्टी भी बड़े-बड़े इधर-उधर बिखरे पड़े हुए हैं । इससे दो पहिया एवं साइकिल चलाने वालों को काफी परेशानी हो रही है।। आज इसका सांकेतिक विरोध करते हुए भाजपाइयों ने झाड़ू लगाकर सड़क को साफ करने का संकेत भी दिया। इससे भाजपा विधायक दल के स्थाई सचिव जितेंद्र वर्मा, मंडल अध्यक्ष मध्य पाटन खेमलाल साहू, मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन लोकमणी चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हर्षा चंद्राकर, पार्षद योगेश भाले, हर्ष भाले, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उपासना चन्द्राकर, पूर्व सरपंच सुलेन साहू, पूर्व पार्षद नगर पंचायत पाटन निशा सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष रानी केशव बंछोर, दक्षिण पाटन मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू , पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष दिलीप साहू मध्य मंडल महामंत्री और असर नारा सरपंच हरी शंकर साहू,हर्ष भाले , पोषण वर्मा , राजेंद्र वर्मा युवा मोर्चा जिला मंत्री केवल देवांगन युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष कुणाल शर्मा , महामंत्री सागर सोनी , युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कालेश्वर शुक्ला , विकाश बारले , यशवंत सेन टिकेंद्र वर्मा , डेहर साहू , संतोष साहू , मुरारी वर्मा , संतोष वर्मा , प्रेमलाल साहू दिलीप साहू , शंकर यदु , रमेश साहू ,पुनाराम साहू , पुनाराम साहू , लक्ष्मण साहू , राम कृष्ण निर्मल , शीतल साहू , बुधारू साहू , राम निवास साहू , ईश्वर कमल साहू , नोहर साहू

सहित बड़ी संख्या में भाजपाई उपस्थित रहे।