नगरी/सिहावा,बेलरगांव।यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल बेलरगांव में परीक्षा परिणाम अति उत्कृष्ट रहा
हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा दसवीं बोर्ड में कुमारी नेहा नरगिस साहू पिता गोपाल सिंह साहू 92.50%, आर्यन साहू पिता देवेंद्र कुमार साहू, 87.83% हर्षित टंडन पिता हेम कुमार टंडन 83.83% ,अभिषेक साहू पिता श्री ढालवेंद्र साहू 77.66% ,वेद प्रकाश साहू पिता देवेंद्र साहू 69.33% इसी प्रकार हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा में कु कोमल साहू पिता निरंजन साहू 82.20%,पलक ध्रुव पिता गोपाल ध्रुव 79.80% ,दिशा साहू पिता योगेंद्र साहू 72.20%,माधुरी नेताम पिता बलराम नेताम 69%,लालिमा साहू पिता मोरध्वज साहू 65% अंक हासिल किये!
स्कूल डायरेक्टर गोपाल सिंह सेमराई, अमित चोपड़ा, दिव्यांश चोपड़ा एवं समस्त स्टाफ़, पालक समिति व विद्यालय फीस समिति के पदाधिकारी, सदस्य व समस्त पालकगणों के द्वारा छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना किया गया!

- May 9, 2025
यूनिक रीड इंग्लिश मीडियम हायर सेकंडरी स्कूल में बेलरगांव में परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।
- by Ruchi Verma