तितलियों की अनोखी दुनिया : भोरमदेव तितली सम्मेलन में “ऑरेंज ओकलिफ़” रहा आकर्षण का केंद्र…देखिए खूबसूरत तितलियों के फोटोग्राफ्स

राजू वर्मा सीजी मितान डेस्क

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में पहली बार भोरमदेव तितली सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन शुक्रवार 27 सितंबर से आज 29 सितंबर रविवार तक हुआ। तितलियों की अनोखी दुनिया को देखने और उन्हें अपने कैमरे में कैद करने प्रतिभागी पहुंचे थे ,लेकिन #Orange oakleaf तितली सभी के आकर्षण का केंद्र रही।

Orange oakleaf butterfly

‘प्रथम तितली सम्मेलन’ में विभिन्न राज्यों के 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तितलियों की पहचान करने वनमंडल के द्वारा अभ्यारण्य के अंदर 10 ट्रेल बनाये गये थे। 3 दिन तक चलने वाले तितली सम्मेलन में कुल 87 प्रकार की तितलियों की पहचान की गई। भिलाई से आये हुवे रेलवे में कार्यरत एवं वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर अनूप नायक ने बताया कि इसके पहले कुल 116 तितलियाँ पहचान गौरव निहलानी द्वारा की गयी थी, जिन्होंने तितलियों की पहचान के लिये भोरमदेव ऑफ बटरफ्लाई की पुस्तक भी लिखी गयी।

Orange oakleaf butterfly

इस सम्मेलन के दौरान 6 और नये प्रकार की तितलियों की पहचान भोरमदेव अभ्यारण्य में की गई है, जिनमें पॉइंटेड सिलियेट ब्लू, कॉमन बूश हॉपर, मूरे ऐस, रिस्ट्रिक्टेड डिमोन, लाँग ब्रांडेड बुश ब्राउन एवं डार्क वांडरर है।

Bamboo tree brown


अनूप नायक ने यह भी बताया कि भोरमदेव अभ्यारण में अपने खास पत्ती नुमा जैसे दिखने वाली तितली “ऑरेंज ओकलिफ़” के लिये प्रसिद्ध है। इसका छलावरण के कारण यह शिकारियों से बचे रहती है। जिसे देखने के लिये देश के विभिन्न राज्यों से तितली एक्सपर्ट आये हुवे थे।

Staff sergeant

अंकित कुमार पाण्डेय, अधीक्षक, भोरमदेव अभ्यारण्य कवर्धा ने बताया कि तितली प्रेमियों को पहली बार भोरमदेव अभ्यारण्य की विविध तितलियों के दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ। अभ्यारण्य की समृद्ध तितलियों की विरासत और विविधता की अलौकिक दुनिया के समक्ष प्रदर्शित होगा।

Common evening brown

वनमंडलाधिकारी कवर्धा शशि कुमार ने कहा कि भोमरेदव अभ्यारण्य में तितलियों का सर्वेक्षण का यह प्रथम संस्करण है आगे और भी तितलियों एवं अन्य वन्यजीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किये जायेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं प्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालें समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण एवं प्रतिभागियों को बधाई दी।।

Grey count
Dark branded bushbrown
Common palmfly
Golden angle