केशव साहू
डोंगरगांव: पूरे भारतवर्ष को एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाने वाले, युवाओं के हृदय में अंतरित अनेकों विश्व परिवर्तन के जोश को समुचित दिशा प्रदान करने वाले लौह पुरुष के नाम से विश्व विख्यात सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्म जयंती के अवसर पर शासकीय डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा प्राचार्य डॉ बी एन मेश्राम के निर्देशन तथा कार्यक्रम अधिकारी प्रो के आर ठाकुर के मार्गदर्शन में भव्य एकता रैली का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित इस एकता दौड़ में हृदय में समाज के प्रति अनंत संभावनाओं को संजोए रखने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने भाग लेते हुए पूरे डोंगरगांव नगर में दौड़ लगाकर सभी को एकता के सूत्र में बंधे रहने हेतु अपील किया तथा विकट परिस्थितियों में एकता और अखंडता का परिचायक बनते हुए समाज के प्रति दायित्वों का आवाह्न किया। राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के अवसर पर आयोजित इस एकता दौड़ को पूर्ण करने के बाद सभी छात्र छात्राओं ने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाने में महती भूमिका निर्वहन करने हेतु शपथ भी लिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस एकता दौड़ में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो के आर ठाकुर, प्रो गौतम नेताम सहित रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक एकलव्य कुमार, दानेश्वर साहू, यशवंत नायक, गौकरण श्याम,कुमुद दास, चंदन कुमार साहू, वासुदेव निषाद, आशु सेन, महेश्वर साहू, कुणाल साहू, विकास साहू, भागीरथी निषाद, मोहित साहू, देवेंद्र कुमार, दीपक साहू,हेमंत कुमार ,मेहुल साहू, कनिष्का पटेल, सीमा गजेंद्र, काजल सिन्हा, तोमेश्वरी निर्मलकर, रीना साहू, कुलेश्वरी, दामिनी निषाद, पलक राजपूत, किरण साहू, गीतांजलि निर्मलकर, कामेश्वरी यादव, ज्योति डोंगरे, धनेश्वरी रावटे, युमेश्वरी साहू उपस्थित रहे।
