सोरम के एक किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ, घटना बीते रात की

पाटन । ग्राम सोरम निवासी भूपेन्द्र वर्मा, पिता – स्व- रामकुमार वर्मा उम्र के भाठा पर स्थित घर में बिते रात्री जनरल दुकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना रात्रि की बताई जा रही है जिसके अनुसार चोरों ने रात्रि समय में सुना पाकर दुकान में घात जमाई। चोरों ने मोटर सायकल का टायर, ट्यूब, पेट्रोल सहित आयल कोल्ड्रींग, और अन्य समान ले उड़े। सामान और पैसे मिलाकर करीब 40 हजार रुपए, ताला तोड़ कर चोरी कर ले गये हैं। भूपेंद्र वर्मा ने थाना प्रभारी पाटन को सूचना आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।