
पाटन । पाटन ब्लॉक के ग्राम मर्रा में पंछी कंप्यूटर में कल चोरों ने डांका डाल दिया और दुकान में रखे 40 हजार रुपए पार कर दिए। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक गज्जू मिथलेश कल दोपहर 12 बजे अपने कुछ काम से दुकान बंद करके भिलाई चले गए। जब आज सुबह आस पड़ोस के लोगों ने देखा होगा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है, दुकान मालिक गज्जू को फोन करके इस बात की जानकारी दी तब वह आया तो देखा कि दुकान में लगे ताले को काटकर अंदर रखे पैसे को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है जिससे तत्काल 112 को इसकी जानकारी दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की कार्रवाई शुरू की।