पाटन। आवेदक संतोष ठाकुर ग्राम गब्दी में रहता है ,पेटी ठेकेदारी का काम करता है, बोरिद से दरबार मोखली जाने वाले निर्माणाधीन रोड में ड्रेनवाल व पुलिया बनाने का ठेका लिया है। जिसमें 05 माह से उसका काम चल रहा हैं, ड्रेनवाल व पुलिया के काम में सेंट्रीग प्लेट व जैक का उपयोग करता है , दिनांक 22.02.2022 को ढलाई का काम करके वापस घर चला गया था अगले दिन सुबह आकर देखा तो ढलाई में लगे 28 नग लोहे का सेंट्रीग प्लेट कीमती 28,000 रू तथा जैक लोहे का कीमती 10,000 रू कुल कीमत 38,000 रू को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया था। आवेदक की शिकायत पर रानितराई थाना में मामला दर्ज कर लिया है।

- February 28, 2022