उन्नति यादव ने बढ़ाया गौरव, दसवीं में लाया 95.05 प्रतिशत परिणाम, कपसदा में खुशी की लहर


कुम्हारी। शासकीय हाई स्कूल कपसदा में कक्षा दसवीं को छात्रा उन्नति यादव पिता स्व सोनू यादव ने 95.5 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार और विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उन्हें बधाई देने का सिलसिला जारी है। वे शुरू से ही होनहार छात्रा है।