पाटन। लोधी क्षत्रिय समाज पाटन परीक्षेत्र द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की बलिदान दिवस मनाई है। इस अवसर पर ऐतिहासिक बाइक रैली निकाली गई। जिसमें युवाओ महिलाओं पुरुषो ने हजारों की संख्या में शामिल हुये। झीट मे वीरांगना अवंती बाई लोधी की मूर्ति का अनावरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बनऊ सिंह वर्मा अध्यक्ष लोधी समाज दुर्ग जिला रहे। अध्यक्षता जागेश्वरी घनश्याम वर्मा जिला पंचायत सदस्य पथरिया मुंगेली की। विशेष अतिथि श्रीमती सीमा कौशिक प्रसार मंत्री छत्तीसगढ़ महिला लोधी समाज , विशिष्ट अतिथि घनश्याम कौशिक जनपद सदस्य पाटन, दुलेश्वरी सिंगौर सर्किल अध्यक्ष लोधी समाज पाटन, रामेश्वर कौशिक पूर्व अध्यक्ष पाटन परीक्षेत्र , चेतराम सिंगौर पूर्व कोषाध्यक्ष पाटन क्षेत्र थे। नवनिर्वाचित पाटन राज अध्यक्ष धर्मेन्द्र कौशिक, कोषाध्यक्ष टीकम सिंगौर को शपथ अध्यक्ष द्वारा दिलवाया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लोधी समाज के वरिष्ठ सुरेश सिंगौर पूर्व सरपंच रूही ,वीरू सिंगौर, रवि सिंगौर, लखन सिंगौर , नारद सिंगौर, द्वारिका सिंगौर, चरण सिंगौर ,प्रदीप सिंगौर ,लक्ष्मी सिंगौर ,नरोत्तम सिंगौर, कामता सिंगौर, बसंत सिंगौर ,तुलेश सिंगौर ,जितेन्द्र सिंगौर, कुलेश्वर सिंगौर ,सन्नी सिंगौर, विक्रम सिंगौर, सुरेंद्र सिंगौर, भोला सिंगौर, भीषम सिंगौर, बला सिंगौर ,देवकुमार सिंगौर, घनश्याम सिंगौर, मुकेश सिंगौर, कामता सिंगौर, भूपेश सिंगौर ,खेम सिंगौर, नागेश सिंगौर ,नरोतम सिंगौर सहित हजारों के संख्या मे सामजिक जन मौजूद रहे।

- March 22, 2023