शिव महापुराण कथा स्थल से अपडेट: तीन पाली में दिन और रात ड्यूटी दे रहे है स्वास्थ्य विभाग, हीट वेव का शिकार हो रहे है लोग, ओ आर एस भी बांट रहे है


पाटन। अमलेश्वर में आयोजित शिव महापुराण में प्रदेश के अलावा देश के अन्य हिस्सों से भी शिव महापुराण कथा सुनने शिव भक्त पहुंच रहे हैं।। आज कथा का चौथा दिन है।। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभी तक काफी अच्छा कार्य किया गया है । हालांकि व्यवस्था को लेकर थोड़ी सी असुविधा शुरुआत में हुई लेकिन अब सब ठीक हो गया है । स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 200 से अधिक लोगों का उपचार कथा स्थल पर ही किया है। इसके अलावा जो गंभीर मरीज रहते हैं उन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र अमलेश्वर या फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झिट रेफर किया जाता है । स्वास्थ्य विभाग दिन और रात पूरी तरह ड्यूटी कर रहे हैं। इनमें ड्यूटी चार्ट बनाया गया है जिसमें तीन पालियां में अलग-अलग स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं महिला , पुरुष ,वाहन चालक ,ड्रेसर की ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम पाली सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ड्यूटी ,पाली दोपहर 2:00 बजे से रात 8:00 बजे तक एवं तृतीय पाली रात 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक रहती है। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशीष शर्मा स्वयं प्रतिदिन कथा स्थल पर जाकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए अस्थाई स्वास्थ्य कैंप में खुद सेवा दे रहे हैं । साथ ही साथ वे लगातार स्थिति पर नजर भी बनाए हुए हैं। बता दे कि अभी भीषण गर्मी पड़ रही है इस कारण लोग लू के शिकार ज्यादा हो रहे हैं । उल्टी, चक्कर आना, बीपी की समस्या से लोग ज्यादा जूझ रहे हैं। इन्हें तत्काल इलाज की जरूरत होती है । वहां पर तत्काल इलाज की व्यवस्था भी की गई है । जिससे कि शिव महापुराण कथा सुनाने आए भक्तों को परेशानी ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। साथ ही साथ ओ आर एस का पैकेट भी वितरण किया जा रहा है जिससे कि लोग लगातार ओआरएस पिए और डिहाइड्रेशन से भी बच सके।