पाटन। महुदा में एथेनॉल प्लांट के लेकर विरोध बढ़ने लगा है ।आज सुबह से ही अमलेश्वर पुलिस के द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पूर्व सरपंच कामता पटेल वह एक ग्रामीण रामू साहू को गिरफ्तार कर 151 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आज उन् दोनो एसडीएम कोर्ट में पेश भी किया जाएगा। इधर गिरफ्तारी की खबर लगते ही ग्रामीण भी अब काफी आक्रोशित नजर आने लगे हैं ।अभी महुदा में बैठक चल रहा है। ग्रामीण सूत्रों की जानकारी के अनुसार अभी कुछ देर बाद ग्रामीण बड़ी संख्या में अमलेश्वर थाना का घेराव करने भी जा सकते हैं ।इसके अलावा एसडीएम कार्यालय भी ज्ञापन सौंपने जाने की तैयारी ग्रामीण कर रहे हैं। वहीं भाजपा सूत्रों की माने तो भाजपा भी अब भाजपा कार्यकर्ता की गिरफ्तारी को लेकर सामने आ सकती है। मंडल अध्यक्ष लोकमणी चंद्राकर ने बताया कि इस गिरफ्तारी का विरोध भाजपा कर रही है ।थाना पहुंचे मंडल अध्यक्ष श्री चंद्राकर और थाना प्रभारी के बीच इस मामले पर बहस बाजी भी होने की खबर है। बहरहाल अभी ग्रामीण महुदा में एकत्र होकर आगे की रणनीति बना रहे हैं।

- December 8, 2022
महुदा में बवाल: भाजपा नेता कामता पटेल व रामू साहू गिरफ्तार, इधर ग्रामीण तैयारी कर रहे है थाना व एसडीएम कार्यालय घेराव की, पुलिस दोनो को आज एस डी एम कोर्ट में करेगी पेश, पीढ़िए पूरी खबर
- by Balram Yadu