नेहा बाबा वर्मा जैसे सहज सरल पार्षद प्रत्याशी मिलने पर उत्साहित हैं वार्डवासी
पाटन।नगरीय निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है और महापौर, अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी की है। प्रदेश के सबसे हॉट सीट पाटन नगर पंचायत के लिए भी भाजपा ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। नगर पंचायत पाटन वार्ड क्रमांक 4 से पार्षद प्रत्याशी नेहा बाबा वर्मा को बनाया गया है। नेहा बाबा वर्मा को पार्षद प्रत्याशी बनाएं जाने पर वार्डवासियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और उनके नाम के घोषणा होते ही वार्डवासियों ने बधाई देकर जीत का आशीर्वाद दिया।
नगर पंचायत पाटन वार्ड क्रमांक 4 से पार्षद प्रत्याशी बनाएं जाने के बाद नेहा बाबा वर्मा ने संगठन के शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। नेहा बाबा वर्मा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, सांसद विजय बघेल, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, निवर्तमान अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा सहित जेष्ठ-श्रेष्ठ पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
आपको बता दे कि नेहा बाबा वर्मा प्रारंभ से ही विद्यार्थी परिषद में कार्यरत रही है। 2014 में हुए महाविद्यालय पाटन में छात्रसंघ चुनाव में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और जीत दिलायी। नेहा बाबा वर्मा ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर जनसेवा में सदैव समर्पित रही है। वार्ड क्रमांक 4 को उच्च शिक्षित पार्षद प्रत्याशी मिलने से वार्डवासी उत्साहित हैं।