दुर्ग
।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत जाबो कार्यक्रम के तहत जिले के नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है। मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में उनकी सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित करने महिलाओं ने रंगोली, ग्राम स्तर पर रैली निकाली और मोर मतदान-मोर अधिकार के नारे लगाए। विद्यालयीन विद्यार्थियों ने भी मानव श्रृंखला बनाकर मतदान का संदेश दिया। नागरिकों ने स्वयं भी शत् प्रतिशत् मनदान की शपथ ली और मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित किया।

- January 29, 2025
नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 : जाबो कार्यक्रम अंतर्गत नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में लगातार चलाये जा रहे है मतदाता जागरूकता अभियान
- by Raju Verma