राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया । ब्लाक सहित जिला के मुख्य मार्ग हो या ग्रामीण सड़के अंतिम यात्रा पर है।बड़ी मुश्किल से सड़कों का कार्य जारी भी हो रहा है,उसमें भी शुरुवात ही खराब हो रहा है।अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा कि पंडरिया ब्लॉक के दामापुर- डोंगरिया मार्ग सबसे व्यस्तम मार्ग में से एक है।मुंगेली से दामापुर आने का मुख्य मार्ग होने के साथ साथ कई गांव सीधे तौर पर इसी मार्ग से जुड़ती है।कई घेराव आंदोलन के बाद निर्माण कार्य शुरु तो हुवा,लेकिन कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।मार्ग में लोकल मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। अश्वनी यदु ने कहा कि मौका स्थल पर जाकर स्टीमेट मांगने पर वहाँ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कर्मचारी ने स्टीमेट दिखाने से मना कर दिया।श्री यदु ने कहा कि बड़ी मुश्किल से कार्य शुरू हो रहा है,वह भी कार्य अगर मजबूती से ना बने तो सड़क बनाने से फायदा ही क्या होगा।उन्होने बताया कि सड़क को स्टीमेट के हिसाब से नहीं बनाया गया तो कार्य को रुकवाने ग्रामवासियों के साथ मिलकर आंदोलन किया जायेगा।
