उतई नगर पंचायत ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, आगे भी अवैध कब्जा पर को जाएगी कार्रवाई

उतई। उतई नगर प्रशासन द्वारा सरकारी जमीन को अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई किया। बताया जाता है कि देवनारायण साहू गायत्री मंदिर के पास स्थित सरकारी जमीन को 30 साल से अवैध कब्जा कर अपने निजी समान रख रखाओ रखता करता था। जिस पर आज नगर प्रशासन ने समान जब्त और बुलडोजर की कार्रवाई की ।

इस संबंध में नगर पंचायत अधिकारी सीएमओ राजेंद्र नायक ने कहा कि अभी इस कब्जा को हटा रहे हैं। बाकी कब्जा धारियों पर बैठ कर निर्णय लेंगे ।