रात को डेढ़ बजे चाय नही पिलाया तो जमकर कर दी मारपीट, ससुर व साला ने किया बीच बचाव, उतई थाना का मामला


उतई। उतई थाना क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में दहशरा के दिन विवाद हो गया । चाय पिलाने के नाम पर हुई विवाद इतना बढ़ा कि दो लोगो ने  एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी के मुताबिक सुनील साहू 22 साल ग्राम चीचगांव थाना खम्हरिया जिला बेमेतरा में रहता है।। रोजी मजदूरी काम करता हूं । उसकी शादी सन् 2019 मे ग्राम कोकड़ी निवासी इन्द्रकुमार सेन की लडकी तामेश्वरी बाई के साथ प्रेम विवाह हुई है  शादी के बाद से आवेदक अपने परिवार के साथ ग्राम कोकडी ससुराल में रह रहा है।  दिनांक 7/10/22 को वे  अपने ससुर इंद्रकुमार सेन एवं साला रूपनारायण सेन के साथ दशहरा कार्यक्रम देखने बाजार चौक कोकड़ी गया था। करीबन 1.30 बजे रात्रि निरज टोप्पो के होटल के सामने खड़े थे उसी समय गांव का जितेन्द्र साहू एवं निखिल निषाद दोनो आये और उसे चाय पिलाने के लिए बोला तो पैसा नही है। चाय पिलाने से मना किया तो उतने मे वे दोनी अवेश मे आकर  मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ-मुम्का से मारपीट किया। मारपीट करने से मेरे बाये आंख के ऊपर एवं सिर में चोट आकर खून निकल रहा है घटना को देखकर उसके ससुर एवं साला बीच बचाव किया है । उतई थाना में मामला दर्ज किया गया है।।